नोएडा के सेक्टर 12 स्थित मेट्रो अस्पताल में भीषण आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं। इमारत की कांच तोड़कर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर लगी।शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक अस्पताल में 20 से अधिक मरीज फंसे हुए हैं। घटनास्थल पर दमकल की छह गाड़ियां मौजूद हैं जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।