दिवाली पर बस इतने रुपए में मिलेगा AIRTEL का 4जी स्मार्टफोन
September 11, 2017नई दिल्ली. जीयो को टक्कर देने के लिए एयरटेल कंपनी इस दीवाली पर अपना स्मार्टफोन बाजार में ला सकती है। बताया जा रहा है कि इस 4जी स्मार्टफोन की कीमत 2700 रुपए हो सकती है। बता दें कि इससे पहले जीयो ने अपना 4G स्मार्टफोन लांच कर दिया है। जिसकी बुकिंग शुरू हो गई है। जो जल्द ही उपलब्ध होंगे। यह फोन 1500 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन 3 साल बाद ये रुपए वापस कर दिए जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरटेल जो फोन बाजार में उतारेगा उसमें चार इंच का डिस्प्ले होगी।
-इसके साथ ही डुअल कैमारा, वोल्टी कालिंग और अच्छी क्षमता की बैटरी होगी। इसमें एक जीबी रैम होगी।
-बताया जा रहा है कि इस फोन के खरीदने पर एयरटेल कंपनी उपभोक्ताओं को आकर्षक डाटा और वायस प्लान भी देगी।
-यह फोन बाजार में दिवाली से पहले यह बाजार में होगा।
-हांलाकि, इसकी बुकिंग कब से शुरू होंगे। इस बारे में अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता है।