'केसरी' में ऐसे नजर आएंगे अक्षय कुमार, सामने आया FIRST LOOK
January 6, 2018 [Published By] : sanjiv kushwahaनई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'केसरी' का पहला लुक जारी किया है। इस लुक में वह एक सिख के किरदार में नजर आ रहे हैं। बता दें कि इन दिनों अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'पैडमैन' के प्रमोशन में बिजी है। उनकी यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। पहले इस फिल्म को 26 जनवरी को रिलीज किया जाना था। लेकिन अब इसे 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'केसरी' को साल 2019 में होली के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
-इस फिल्म को अक्षय और करण जौहर साथ मिलकर प्रोड्यूस भी कर रहे हैं।