पटना (NNI Live) :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच की केंद्र सरकार से सिफारिश कर दी है। सुशांत के पिता की मांग पर उन्होंने मंगलवार को केन्द्र सरकार से यह सिफारिश की। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र पुलिस और बिहार पुलिस में ठन गई है।
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का आरोप है कि मुंबई पुलिस इस मामले की जांच करने गई बिहार पुलिस को सहयोग नहीं कर रही है और यहां के सिटी एसपी विनय तिवारी को क्वारेंटाइन के बहाने नजरबंद किया गया है। सुशांत के पिता ने पटना के राजीव नगर थाने में सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती सहित सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसी सिलसिले में जांच के लिए यहां से पुलिस की एक टीम मुंबई गई हुई है। मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का कहना है कि बिहार पुलिस को यहां इस मामले की जांच करने का अधिकार ही नहीं है।
Recent Comments