कोलकाता (NNI Live) :- भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। वह दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं। दो दिन पहले ही उनकी कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके अलावा रविवार रात वह अपने बाथरूम में गिर गए थे जिसकी वजह से उनके मस्तिष्क में ब्लड क्लोट जम गया है। ब्रेन का ऑपरेशन भी हो चुका है लेकिन हालत नहीं सुधर रही है। पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित उनके पैतृक आवास पर मौजूद परिवार के सदस्यों ने बताया कि अस्पताल में उनकी हालत बिगड़ने की सूचना दी है। उन्हें लगातार वेंटिलेशन पर रखा गया है। चिकित्सकों की टीम इलाज तो कर रही है लेकिन हालत सुधरने के बजाय बिगड़ती जा रही है। इसलिए चिंता बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति ने खुद ही ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि वह अस्पताल गए थे, जहां जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अपने संपर्क में आए लोगों को भी उन्होंने जांच कराने की हिदायत दी थी और आइसोलेशन में रहने का अनुरोध किया था।
Recent Comments