मेरठ (NNI Live) :- एक महीने पहले आसाम में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हुए मेरठ के लेफ्टिनेंट आकाश चौधरी के परिजनों ने प्रदेश सरकार पर अपने बेटे की शहादत को भूल जाने का आरोप लगाया है। शहीद का परिवार शुक्रवार को कलक्ट्रेट में धरने पर बैठ गया। शहीद के परिजनों ने छावनी क्षेत्र में शहीद आकाश की मूर्ति लगाए जाने और शहर की किसी एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर किए जाने की मांग की।
बताते चलें कि मेरठ के कंकरखेड़ा की सिल्वर सिटी कॉलोनी निवासी लेफ्टिनेंट आकाश चौधरी बीती 17 जुलाई को आसाम में पेट्रोलिंग के दौरान पहाड़ी से गिरकर शहीद हो गए थे। शुक्रवार को शहीद के पिता कंवरपाल सिंह और मां कमलेश के साथ शहीद की बड़ी बहन ने कलक्ट्रेट परिसर में धरना दे दिया। परिजनों ने प्रदेश सरकार पर अपने बेटे की शहादत को भूल जाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि उनके बेटे की शहादत के 34 दिन बाद भी प्रदेश सरकार के किसी नुमाइंदे ने उनकी सुध नहीं ली। शहीद के परिजनों ने छावनी क्षेत्र में शहीद की प्रतिमा स्थापित किए जाने और शहर की किसी एक सड़क का नाम अपने शहीद के नाम पर रखे जाने की मांग की। जिससे जिले के लोग हमेशा उनके बेटे की शहादत को याद रख सकें। धरनास्थल पर शहीद के परिजनों से मिलने पहुंचे सपा नेता अतुल प्रधान ने भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए इसे शहीदों का अपमान बताया। उन्होंने शहीद के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
Recent Comments