नई दिल्ली (NNI Live) :- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र में बहुमंजिला इमारत गिरने की घटना पर दु:ख जताया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट संदेश में कहा है, ‘महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में इमारत गिरने और जनहानि की खबरें विचलित करने वाली हैं। मेरे विचार और प्रार्थनाएं दुर्घटना के शिकार लोगों के साथ हैं।’
राष्ट्रपति ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हुए कहा, ‘मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। स्थानीय अधिकारी और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं।’
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कहा, ‘महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक इमारत ढहने से लोगों की जान चली गई। हादसे में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के साथ उनकी संवेदना हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं। बचाव के प्रयास चल रहे हैं, स्थानीय अधिकारी और एनडीआरएफ की टीमें वहां मौजूद हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रही हैं।’
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा है, महाराष्ट्र के महाड, रायगढ़ में इमारत ढहने से दु:खी हूं। इस घटना में प्रियजनों को खोने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मैं इस घटना में घायल होने वाले लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और लोगों को हर संभव सहायता मुहैया करा रही है: पीएम
हादसे में दो की मौत, आठ घायल
बिल्डिंग हादसे में मंगलवार सुबह तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना में आठ घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। घटनास्थल एनडीआरएफ की तीन टीम के जवानों व फायर बिग्रेड के जवानों ने मलवा हटाने का काम जारी रखा है। मलबे में 19 लोगों के और दबे होने की आशंका जताई जा रही है। माहाड शहर पुलिस स्टेशन में इस मामले में बिल्डर फारुख काजी, युनुस शेख सहित पांच पर मामला दर्ज किया गया है।
Recent Comments