नई दिल्ली (NNI Live) :- देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 33 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75 हजार 760 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 33,10,235 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 1023 लोगों की मौत हो गई। साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 60,472 तक पहुंच गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 7,25,991 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में 56 हजार से ज्यादा ठीक हो गए हैं। कोरोना से अबतक 25,23,772 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 76.24 प्रतिशत हो गया है।
पिछले 24 घंटों में 9 लाख से ज्यादा सैंपल की हुई जांच
देश में जहां कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ी है, वहीं कोरोना की जांच के लिए सैंपल की संख्या भी तेजी से बढ़ाई गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कुल 9 लाख 24 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं। अबतक देश में कुल 3 करोड़ 85 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।
Recent Comments