नई दिल्ली (NNI Live) :- देश में कोरोना मरीजों की संख्या 45 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 96 हजार 551 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 45, 62, 415 हो गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1,209 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या 76,271 हो चुकी है।
शुक्रवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 9,43,480 एक्टिव मरीज हैं। लेकिन राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अबतक 35,42,664 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश का रिकवरी रेट घटकर 77.64 प्रतिशत हो गया है।
24 घंटे में 11 लाख से अधिक टेस्ट
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसकी जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 11,63,542 सैंपल की जांच की गई। इसके साथ ही देश में अब तक 5,40,97,975 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
Recent Comments