नई दिल्ली (NNI Live) :- दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर शनिवार से मेट्रो का परिचालन शुरू हो गया है। इसी के साथ दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर मेट्रो की आवाजाही शुरू गई है। शनिवार से सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी यानि यात्री दिनभर यात्रा कर सकेंगे। सभी लाइनों पर मेट्रो सेवा शुरू होने पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों से दिशा-निर्देशों का पालन याद रखने की सलाह दी है।
डीएमआरसी ने ट्वीट कर कहा, ”एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सेवा फिर से शुरू होने के साथ, दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी लाइनें अब खुली हैं! यात्रा करते समय दिशा-निर्देशों का पालन करना याद रखें।”
इससे पहले एक वीडियो संदेश में डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा था कि वे पीक आवर (अति व्यस्त समय) में यात्रा करने से बचें।अगर आप ऐसा करेंगे तो दिल्ली मेट्रो आपको अच्छी और बेहतर सुविधा प्रदान कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि राजधानी में कोरोना महामारी की वजह से 22 मार्च को मेट्रो सेवाओं को बंद कर दिया गया था। एक लंबे अर्से बाद शर्तों के साथ सात सितम्बर को फिर से मेट्रो सेवा शुरू की गई। पहले दिन येलो लाइन पर मेट्रो चलाई गई। उसके बाद फिर चरणबद्ध तरीके से अलग-अलग लाइनों पर मेट्रो सेवा शुरू की गई।
पहले चरण में रैपिड मेट्रो, येलो, ब्लू और पिंक, रेड, ग्रीन और वायलेट लाइन पर मेट्रो सेवा शुरू हुई। इसके बाद दूसरे चरण में मजेंटा और ग्रे लाइन पर भी मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ। तीसरे चरण में शनिवार से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सेवाएं शुरू होने के साथ दिल्ली मेट्रों की सभी लाइनें अब खुल गई हैं।
कोरोना महामारी के चलते मेट्रो में यात्रा के दौरान कई नियमों का पालन करना जरूरी है। यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य है। दो गज की दूरी की पालन करना है। स्टेशन पर, यात्रियों को सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। इसके लिए एक मीटर की दूरी पर चिह्न बनाए गए हैं। प्रवेश के लिए केवल स्मार्ट कार्ड के उपयोग की अनुमति है। मेट्रो स्टेशन में प्रवेश से पहले शरीर का तापमान चेक किया जा रहा है। जिन यात्रियों में बुखार अथवा कोरोना के लक्षण होंगे, उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं है। मेट्रो में एक सीट छोड़कर लोगों को बैठना है।
Recent Comments