नई दिल्ली (NNI Live) :- बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोत एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड में कंगना रनोत को उनके बढ़बोले पन की वजह से जाना जाता है। उसी वजह फिर एक बार कंगना ने बॉलीवुड पर निशाना साधा है। कंगना ने बॉलीवुड को फिर से खड़ी खोटी सुनाई है इस बार तो कंगना ने बॉलीवुड को गटर बोल डाला है.. जी हां सही सुना है आपने जिस तरह कई समय से बॉलीवुड के ऊपर कई तरह के आरोप लग रहे है।
उसी को देखकर बॉलीवुड ने अपमानजनक रिपोर्टिंग को लेकर आवाज उठाई है…बॉलीवुड ने मीडिया पर गैर-जिम्मेदाराना और अपमानजनक रिपोर्टिंग करने का आरोप लगया है। 4 फिल्म एसोसिएशन और 34 फिल्म निर्माताओं ने कुछ चैनल और उनके पत्रकारों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इसके साथ ही प्राइवेसी के अधिकार में दख़ल ना देने और मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की भी माँग की गई। इसी को देखकर कंगना ने बॉलीवुड को गटर बोल डाला।
कंगना रनोत ने इसे लेकर एक बार फिर ट्टीट किया जिसमें कंगना ने लिखा है जिसमें कंगना ने एक ट्वीट में केस करने वाले प्रोड्यूसर्स को गटर में रेंगने वाला तक कह दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है।
बॉलीवुड के गटर में रेंगने वालों अब पता चला कैसा लगता है जब सारे देश के सामने बेइज़्ज़त किया जाता है, निशाना बनाया जाता है, आइसलेट किया जाता है। क्यूँ कहीं छुपने या भाग जाने का मन कर रहा है? तुम इतने सारे भेड़िए हो झुंड में, अकेले का मन तो करेगा की मर जाए,नहीं? #BollywoodStrikesBack
वैसे आपको बता दें कि कंगना इस पर एक बाद एक कई ट्टीट किए है जिसमे वो बॉलीवुड पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए दिख रही है।
Recent Comments