अशोकनगर (NNI Live) :- जिले के कचनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ईश्वरखेड़ी में एक दम्पत्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह उनके शव फांसी के फंदे पर लटके देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू की।
कचनार थाना पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह सूचना मिली थी कि ग्राम ईश्वरखेड़ी निवासी 24 वर्षीय विक्रम अहिरवार और उनकी पत्नी 22 वर्षीय पूजा अहिरवार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि विक्रम भैंसर वास में सोलर प्लांट में चौकीदारी का काम करता था।
पुलिस को आशंका है कि उन्होंने आर्थिक तंगी के चलते यह कदम उठाया होगा। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है।
Recent Comments