मुंबई (NNI Live) :- सुशांत सिंह राजपूत केस से निकले ड्रग केस में रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गयी है, साथ ही जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद काफी लोग रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आए। रिया को बॉलीवुड के कई लोगों से सपोर्ट मिलता नजर आया है।
उसी लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर रितेसश देशमुख का नाम भी जु़ड़ गया है। आपको बता दें कि हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने अपनी एक पड़ोसन के खिलाफ झूठे आरोप लगाने का केस दर्ज कराया है जिसे रितेश देशमुख ने भी रिया का खुलकर समर्थन किया है।
रिया चक्रवर्ती ने पुलिस में अपनी पड़ोसन डिंपल थवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। डिंपल ने दावा किया था कि सुशांत की मौत से एक दिन पहले 13 जून को उन्होंने रिया के साथ सुशांत सिंह राजपूत को देखा था। अपनी शिकायत में रिया ने कहा है कि उनकी पड़ोसन ने बेबुनियाद आरोप लगाए हैं और केस की जांच की दिशा को गलत दिशा में प्रभावित करने की कोशिश की है।
इस खबर पर रितेश देशमुख ने रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘तुम्हें और ताकत मिले रिया। सच से ज्यादा ताकतवर कुछ भी नहीं है।’
Recent Comments