मुंंबई (NNI Live) :- बिग बॉस कंटेस्टेंट्स और भजन सम्राट अनूप जलोटा एक बार फिर से लाइम लाइट में नजर आ रहे है. हाल ही में अनूप जलोटा की जसलीन के साथ शादी के एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमे दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे है. इतना ही नहीं फोटो को देख दावे किए गए कि अनूप जलोटा ने जसलीन के साथ शादी कर ली है. वायरल हुई तस्वीर पर हालांकि खुद अनूप जलोटा ने अफवाहों को बकवास बता दिया है
बता दें कि अब एक बार फिर दोनों की एक और फोटो ने सोशल मीडिया पर दोबारा से तहलका मचा दिया है. लेकिन इस बार अनूप जलोटा कोई भजन खाते नजर नहीं आ रहे बल्कि इस बार वो भजन छोड़ रैंप वॉक करते हुए नजर आ रहे है.
अनूप जलोटा रैंप पर जसलीन के साथ अपना स्वैग दिखाते हुए दिखाई दिए
सोशल मीडिया पर वायरल ये फोटो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ की है. एक फोटो में जसलीन और अनूप साथ में खड़े दिख रहे हैं, वहीं दूसरी फोटो में अनूप जलोटा स्वैग वाले स्टाइल में बैठे हुए हैं. उनका ये लुक फैंस को काफी पंसद आया, फोटो में अनूप जलोटा काफी ग्लैमरस लुक में नजर आए.इस लुक को लेकर फैंस उनकी काफी तारीफ करते हुए नजर भी आए.
अनूप जलोटा ने अपनी ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. रैपर अंदाज में पोज देते हुए अनूप जलोटा ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा- ‘मेरी अपकमिंग फिल्म वो मेरी स्टूडेंट है का शूट एक रैप सॉन्ग के साथ खत्म हुआ। अब मेरे साथ डांस करने के लिए तैयार हो जाएं। जल्द रिलीज हो रही है।’
Wrapped up the shoot of my upcoming film “Vo Meri Student Hai” with a rap song 🎶
Now get ready to dance with me!!Releasing soon………#VoMeriStudentHai #AnupJalota #JasleenMatharu #RapMusic #YoYo pic.twitter.com/yr4RsRMBpu
— Anup Jalota (@anupjalota) October 13, 2020
वैसे मानना पड़ेगा अनूप जलोटा का ऐसा अवतार देखकर कोई भी बोल सकता है कि वो सिंगर बप्पी लहरी और रेपर हनी सिंह को पूरी टक्कर दे रहे है.
Recent Comments