Mumbai (NNI Live) :- बॉलीवुड में आजकल किसी ना किसी तरह का विवाद देखने को मिल रहा है और इस बार विवादों में घिरे हैं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार। आपको बता दें कि अक्षय इस बार ट्विटर यूजर्स के निशाने पर हैं। अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर लोगों के अंदर काफी गुस्सा है। फिल्म को लेकर लोगों के अंदर इस हद तक गुस्सा है कि #ShameOnUAkshayKumar ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स लक्ष्मी बॉम्ब का बायकॉट करने की मुहीम चला रहे है। फिल्म को लेकर फैंस आरोप लगा रहे हैं कि इसमें लव जिहाद, धार्मिक भावनाएं भड़काना, कश्मीरी अलगाववादियों का पैसा लगा है।
दरअसल फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार का नाम आसिफ है, जिसमे वो पूजा नाम की लड़की से प्यार करता है। फिल्म में पूजा का किरदार कियारा आडवाणी ने निभाया है। यूजर्स कि नजर में आसिफ का पूजा से प्यार लव जिहाद को प्रमोट करना माना जा रहा है। यही वजह है कि अक्षय के फैंस फिल्म को लेकर जमकर ट्वीट कर भड़ास निकाल रहे है।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर पिछले हफ्ते लॉन्च हुआ है, फिल्म के ट्रेलर को कई लोगों ने काफी पसंद भी किया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद एक्टर आमिर खान ने भी काफी तारीफ की थी।
Dear @akshaykumar, what a superb trailer, my friend. Can’t wait to see it. This will be huge! Wish it was releasing in the theatres. And your performance is outstanding! Best wishes to everyone.https://t.co/4Cz0sc9Y94@offl_Lawrence @foxstarhindi @advani_kiara @Shabinaa_Ent
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 15, 2020
फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब एक ऐसे लड़के की कहानी है जिस पर रुहानी साया आता है ,और वो लड़की की तरह बर्ताव करने लगता है। फिल्म का विरोध करने वाले लोग इसके टाइटल में लक्ष्मी शब्द इस्तेमाल किए जाने पर भी आपत्ति जता रहे हैं। उनका कहना है कि दीपावली पर रिलीज होने वाली फिल्म माता लक्ष्मी के नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और लव जिहाद को प्रमोट कर रहें है।
Recent Comments