मुंबई(NNILive) :- बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और नुसरत भरूचा की अपकमिंग फिल्म ‘छलांग’ काफी समय से सुर्खियों में थी। अब इस फिल्म का ऑफिशल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ये एक सोशल कॉमिडी फिल्म है जो हरियाणा के ग्रामीण परिवेश में पर आधारित है। फिल्म में राजकुमार राव ने स्कूल के एक पीटी टीजर और नुसरत भरूचा ने स्कूल की कंप्यूटर टीचर का रोल निभाया है।
फिल्म छलांग के ट्रेलर का देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कॉमिडी से भरपूर होगी। राजकुमार राव और नुसरत भरूचा दोनों ही ट्रेलर में इंप्रेस करते दिखाई देते हैं। तीन मिनट के इस ट्रेलर को लोगों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Montu Sir ki PT class jald shuru honewali hai, taiyaar rahiye ek lambi Chhalaang lagane ke liye.#WorldPremiereOnPrime #ChhalaangOnPrime, Nov 13, @PrimeVideoIN@ChhalaangFilm @Nushrratt @mehtahansal @ajaydevgn @luv_ranjan @gargankur @itsBhushanKumar @ADFFilms @LuvFilms @TSeries pic.twitter.com/I7uxlbWSYS
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) October 9, 2020
इस फिल्म का डायरेक्शन शाहिद, सिटीलाइट्स, अलीगढ़, सिमरन और ओमेर्ता जैसी बेहतरीन फिल्में डायरेक्ट कर चुके और नैशनल अवॉर्ड जीत चुके हंसल मेहता ने किया है। ‘छलांग’ की कहानी लव रंजन, असीम अरोड़ा और जीशान कादरी ने लिखी है। फिल्म को भूषण कुमार, लव रंजन और अजय देवगन ने प्रड्यूस किया है। यह फिल्म ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर 13 नवंबर 2020 को ऑनलाइन रिलीज होगी।
Recent Comments