मुंबई(NNILive):- बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म बधाई हो ने कई रिकॉर्ड तोथे थे। फिल्म अपने लीक से हटकर कंटेंट से लेकर बेहतरीन अदाकारी तक, हर तरह से फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली सुपरहिट फिल्म बधाई हो को 2 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में फिल्म की सक्सेस को दोबारा से दोहराने के लिए मेकर्स ने फिल्म बधाई हो का सीक्वल लेकर आ रहे है। इस बार फिल्म का नाम ‘बधाई दो’ रखा गया है।
Do saal hogaye Kaushiks ki iss mazedaar kahaani ko!☺️
Do saal, do National Awards and khoob sara entertainment! We couldn’t have asked for more!♥️
Poori team ko, Badhaai Ho! 🎊#2YearsOfBadhaaiHo@ayushmannk @sanyamalhotra07 @raogajraj @Neenagupta001 @iAmitRSharma @ChromePictures pic.twitter.com/Ry5ovDgmAQ— Junglee Pictures (@JungleePictures) October 18, 2020
फिल्म में राजकुमार राव के साथ भूमि पेडनेकर लीड़ रोल में नजर आएंगे। राजकुमार की हिट फिल्म बरेली की बर्फी के बाद जंगली पिक्चर्स के साथ उनकी दूसरी फिल्म होगी।
Toh date pakki!? Haath milao @bhumipednekar (sanitiser laga ke ⚠️), 2021 ki shuruat badhaiyon ke sath. #BadhaaiDo ☺️🎥✌🏼@JungleePictures #HarshavardhanKulkarni #AkshatGhildial @sumadhikary pic.twitter.com/T5IA7YeeNB
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) October 18, 2020
दिलचस्प होगी फिल्म की कहानी
‘बधाई दो’ में राजकुमार राव दिल्ली पुलिस के अधिकारी के रोल में दिखाई देंगे। जो महिला थाने में अकेले पुरुष हैं। राजकुमार राव अपने इस किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस किरदार को देखकर ऑडियंस को काफी मजा आने वाला है। राजकुमार राव ने यह भी कहा कि उन्हें ‘बधाई हो’ काफी पसंद आई थी और इसलिए वह इसके सीक्वल से जुड़कर काफी खुश हैं।
फिर होगी फैमिली कॉमिडी फिल्म
सुपरहिट फिल्में बनाने वाले जंगली प्रॉडक्शंस की फिल्म ‘बधाई दो’ का डायरेक्शन हर्षवर्धन कुलकर्णी करेंगे। जो इससे पहले साल 2015 में आई ‘हंटर’ फिल्म का डायरेक्शन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह ‘बधाई हो’ जैसी सुपरहिट फिल्म की फ्रैंचाइज बनाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हर्षवर्धन ने कहा कि फैमिली कॉमिडी फिल्में हमेशा चलती हैं और इस बार भी ऐसी बेहतरीन फिल्म बनाई जाएगी जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है।
Recent Comments