मुबंई (NNILive) :- बॉलीवुड की ‘पंगा गर्ल’ एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर से सुर्खियों में है। उनके बेवाक बयानों की वजह से हमेशा वो विवादों से घिरी हुई रहती है, लेकिन इस बार कारण कोई विवाद नहीं बल्कि कंगना के भाई की शादी है। बता दें कंगना के घर शहनाई बजने जा रही है। उनके भाई की इसी साल नवंबर में शादी है। और उनके घर पर भाई की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं।
हिमाचल में हो रही है कंगना की भाई की शादी
कंगना के भाई अक्षत की शादी मनाली में हो रही है। कंगना ने अपने भाई की हल्दी सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। वीडियो के साथ उन्होंने बताया कि, आज मेरे भाई अक्षत की बधाई की कुछ तस्वीरें, बधाई हिमाचल की एक परम्परा है शादी का पहला निमंत्रण मामा के घर में दिया जाता है, अक्षत की शादी नवंबर में है आज से सबको निमंत्रण दिए जाएंगे इसलिए इसे बधाई कहते है।
Today at Nana’s house in Mandi for Aksht’s Badhai, it’s flagging off wedding invites, a ceremony arranged by maternal grandparents pic.twitter.com/jcRlkEdy2S
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 18, 2020
कंगना रनौत के साथ-साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल ने भी हल्दी सेरेमनी के फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। पिछले साल नवंबर 2019 में अक्षत की जब सगाई हुई थी। तब उसके अपडेट्स कंगना रनौत और रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। दोनों बहनें भाई अक्षत की सगाई में हिमाचली लोक नृत्य करती दिखाईं दीं।
Sustainable fashion is when you repeat your own clothes but when your sister borrows your favourite clothes and promises to wear only once and never returns it’s called seizing …. https://t.co/agBPRIpAJn
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 18, 2020
सांप्रदायिकता को बढ़ाने का लगाया आरोप
बता दें कंगना के खिलाफ दायर याचिका में एक्ट्रेस पर अपने ट्वीट के जरिए दो समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है. याचिका में उन्होंने कंगना पर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने इस याचिका पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।
Recent Comments