मुंबई (NNILive) :- बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए दिल्ली में हैं। कुछ दिनों पहले करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया साइट पर कहा था कि उन्होनें फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। अब खबर है कि कुछ एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान आमिर खान की पसली में चोट लग गई थी। हालांकि इस वजह से फिल्म की शूटिंग में कोई दिक्कत नहीं आई। आमिर ने बस अपनी स्थिति का जायजा लिया और कुछ ही समय में दवाइयों की मदद से शूटिंग फिर से शुरू कर दी।
वहीं दूसरी तरफ आमिर खान देश के मशहूर रेसलर सुशील कुमार से मिलकर भी सुर्खियों में हैं। उन्होनें ने दिल्ली में फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के दौरान ओलंपिक पदक विजेता सुशील से मुलाकात की। सुशील ने ट्विटर पर आमिर खान के साथ इस मुलाकात की तस्वीर शेयर की है। वहीं आमिर ने भी सुशील के ट्वीट को रिट्वीट किया।
Sushilji, inspiration to aap ho, hum sab ke liye .
Aap se mil ke humesha bahot achcha lagta hai. Aur aap ke students ko mil kar bhi.
Parivaar mein sabhi ko mera namaskar.
All the very best
Love.
a. https://t.co/djo27r2wbZ— Aamir Khan (@aamir_khan) October 18, 2020
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को पहले इस साल दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाना था। लेकिन कोरोना वायरस और थिएटर्स के माहौल को देखते हुए इस फिल्म को इसे अगले साल तक के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। इस फिल्म में आमिर के साथ लीड भूमिका में करीना कपूर खान नजर आएंगी।
Recent Comments