मुंबई (NNILive) :-जहां साल 2020 बॉलीवुड के लिए बहुत खराब रहा वहीं दूसरी तरफ कई स्टार्स के लिए काफी अच्छा भी दिख रहा है। इस साल बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के घर पर नन्हा मेहमान आने का इंतजार हो रहा है। करीना कपूर खान, अनुष्का शर्मा, अनीता हसनंदानी जैसी एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को इन्जॉय करती हुई दिखती रहती हैं।
अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस अमृता राव का भी नाम शामिल हो चुका हैं। कुछ समय अमृता राव की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आई थी, लेकिन आज अमृता राव ने पहली बार फैंस के सामने ऑफिशल अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कंर्फम किया है। उन्होनें सोशल मीडिया में अपनी बेबी बंप के साथ फोटो शेयर की, जिसमें उनके साथ पति आर.जे. अनमोल भी नजर आ रहे हैं।
For YOU it’s the 10th Month..
But for Us, it’s THE 9th !!!@rjanmol pic.twitter.com/awpyXf3NlC— AMRITA RAO (@AmritaRao) October 19, 2020
अमृता ने जैसे ही अपनी ये तस्वीर शेयर की, फैन्स उन्हें उनकी लाइफ की एक नई शुरुआत पर शुभकामनाएं देने लगे। बता दें कि हाल ही में अमृता राव की प्रेग्नेंसी की खबर आई थी। पिछले दिनों उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था।
बता दें कि अमृता और अनमोल की शादी साल 2016 में करीब 7 साल तक डेट करने के बाद हुई थी। ये शादी काफी गुपचुप तरीके से हुई और इसमें बस घरवाले और कुछ अपने लोग व दोस्त ही शामिल हुए। अमृता ने फिल्म ‘अब के बरस’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था, जो कि साल 2002 में रिलीज हुई थी। हालांकि, अमृता को सबसे अधिक पसंद ‘इश्क-विश्क’ और ‘विवाह’ में किया गया। इन फिल्मों में शाहिद कपूर के साथ अमृता राव की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।
Recent Comments