मुंबई (NNILive) :-बिंदास अंदाज के लिए फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ आजकल अपनी शादी को लेकर काफी लाइमलाइट पर हैं। हाल ही में उन्होंने रोहनप्रीत के साथ अपना रिलेशन को ऑफिशियल किया था। इसके बाद से ही नेहा की शादी की खबरें जोरों शोरों से आ रही हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर नेहा और रोहलप्रीत की शादी का कार्ड काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
शादी के कार्ड की तस्वीरों को नेहा कक्कड़ के फैन पेज ने शेयर किया है। इस कार्ड के अनुसार नेहा और रोहनप्रीत 26 अक्टूबर को पंजाब में शादी करने जा रहे हैं, हालांकि अब तक नेहा या रोहनप्रीत की ओर से ऑफिशियली किसी भी तरह का वेडिंग कार्ड शेयर नहीं किया गया है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
The day he made me meet His Parents and Family ♥️ Love You @rohanpreetsingh #NehuPreet
अब नेहा ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहनप्रीत उनका हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। नेहा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘वो दिन जब उसने मुझे उसके परिवार से मिलवाया. लव यू रोहनप्रीत सिंह’. वहीं दूसरी तरफ रोहनप्रीत ने भी प्यार भरा मैसेज लिखा- ‘मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि ये दिन मेरे लिए क्या मायने रखता है. तुम्हारा हाथ थाम कर मुझे पूरी दुनिया मिल गई. आखिरी दम तक तुम्हें प्यार करूंगा’. दोनों ये क्यूट वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
Recent Comments