मुंबई (NNILive) :-कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर बाबा का ढाबा काफी तेजी से वायरल हुआ था। जिसके बाबा का ढाबा लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हो चुका है। कई मल्टीनेशनल कंपनियों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज तक ने बाबा के ढाबे पर दस्तक देना शुरू कर दिया है। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना का भी नाम जुड़ चुका है। अपारशक्ति खुराना भी बाबा का ढाबा पर जाकर मटर पनीर का आनन्द लेते हुए दिखाई दिए। जहां ढाबे के आगे अपारशक्ति बाबा के साथ फोटो भी क्लिक करते हुए दिखें।
अपारशक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह बाबा के ढाबा के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. तस्वीर के बैकग्राउंड में बाबा का ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग हंसते नजर आ रहे हैं और इसे शेयर करते हुए अपारशक्ति ने लिखा, “गौरव वासन से वादा किया था कि जब दिल्ली आउंगा तो बाबा का ढाबा पर कुछ खाउंगा, और फाइनली हमने ये कर लिया.”
इसके साथ ही उन्होंने बाबा का ढाबा पर मिलने वाली मटर पनीर को अब तक की सबसे बेहतरीन मटर पनीर बताया है. उन्होंने आगे लिखा कि ‘गौरव आप गौरव हैं हम सबके, उसके लिए जो आपने बाबा के लिए किया. वोकल फॉर लोकल कैसे होते हैं, ये आपसे सीखना चाहिए.’
Recent Comments