मुंबई (NNILive) :-कोरोना वायरस पैंनडेमिक में लंबे लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड की गाड़ी धीरे धीरे पटरी पर लौट रही है। एक्टर और एक्ट्रेस शूटिंग पर लौट रहे हैं। वैसे लॉकडाउन का पालन बॉलीवुड के सारे स्टार्स करते हुए दिखें। ऐसें ही एक्टर कार्तिक आर्यन भी है जिन्होंने लॉकडाउन का अच्छी तरह से पालन किया। यहां तक अनलॉक चरण में भी एक्टर कार्तिक आर्यन को किसी पब्लिक जगह पर कहीं कैप्चर किया हो।
अब कार्तिक आर्यन भी सात महीनों बाद शूटिंग के लिए लौटें। 20 अक्टूबर को शुरू हुआ वर्चुअल लैक्मे फैशन वीक के लिए कैमरे का सामना किया। जिसमें वो डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए शो स्टॉपर बने। इसका एक वीडियों कार्तिक ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।
इस वीडियो में कार्तिक एक अलग लुक में नजर आये। लॉकडाउन के दौरान अपने लुक से तमाम एक्सपेरिमेंट करते दिखे कार्तिक ने आख़िरकार लम्बे वालों के साथ फैशन वीडियो में मौजूदगी दर्ज करवायी। हालांकि, इस साल लक्मे फैशन वीक डिजिटल हो गया है और वे अपने विभिन्न संग्रह ऑनलाइन प्रदर्शित करेंगे।
ये पहली बार होगा जब कार्तिक को लॉकडाउन के बाद काम पर वापस जाना होगा. कार्तिक आर्यन इससे पहले दो बार मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक कर चुके हैं और यहां तक कि एक बार करीना कपूर खान के साथ भी शो का हिस्सा बन चुके हैं
Recent Comments