मुंबई (NNILive) :-बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग पूरे देश और दुनिया में है। आम लोगों से लेकर फिल्मी दुनिया में उनके कई फैंस हैं। और इन्हीं में से एक फैन एक्टर और टीवी होस्ट मनीष पॉल भी हैं। बता दें मनीष पॉल महानायक अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन है, उनका कहना है कि बिग बी उन्हें हमेशा प्रेरित करते रहते हैं। तो ऐसे में वो कोई भी ऐसा बिग बी से मिलने का मौका नहीं छोड़ते हैं।
हाल ही में एक शूट के दौरान जब मनीष को पता चला कि अमिताभ बच्चन भी वहीं पास में कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग कर रहे है, तो ऐसे में वो बिग बी से मिलने कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर जा पहुंचे।
मनीष पॉल ने अपने सोशल मीडिया पर KBC के सेट से अपनी और बिग बी कि फोटो शेयर की। उन्होंने अमिताभ बच्चन को याद करते हुए लिखा, मैं दिल्ली की एक छोटी सी जगह मालवीय नगर का रहने वाला हूं। मुझे आज भी याद है, जब हमने आपकी फिल्म मर्द देखी। फिल्म में आपने अपने सीने में मर्द लिखवाया था, जिसे देख मैने अपने मां से जिद की कि मैं भी अपने सीने पर मर्द लिखवाना चाहता हूं।
उन्होंने कहा कि जब मैं दूध लेने के लिए कतार में लगता था तो, आपके फिल्म का डायलॉग मारता था, हम जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है। उस समय मेरे मां ने मुझसे कहा था कि एक दिन तू जरूर इनके साथ काम करेगा।
Recent Comments