मुंबई (NNILive) :-बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी की तैयारी करने में बिजी हैं। बता दें फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर क्रिकेटर का रोल निभाते हुए नजर आएंगे। वो अक्सर इस फिल्म से जुड़े अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे एक प्रोफेशनल क्रिकेटर की तरह शॉट लगाते हुए देखे जा सकते हैं. शाहिद इस वीडियो में पूरी क्रिकेट गियर के साथ नजर आ रहे हैं. हैलमेट, ग्लव्ज, लेगपैड्स के साथ ही वे प्रॉपर क्रिकेट किट में दिखे और कवर शॉट लगाया।शाहिद के इस शॉट से टीम इंडिया क्रिकेटर सुरेश रैना भी वीडियो वो कमेंट करते हुए नजर आएं।
सुरेश रैना ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- बेहतरीन कवर ड्राइव है दोस्त और तुम्हारा हेड का पोजिशन भी एकदम सही है. शुभकामनाएं, वही शाहिद भी सुरेश की तारीफ से खुश दिखे और कमेंट करते हुए कहा कि तुम्हारी तरफ से ऐसी तारीफें मिलना..मेरा दिन, हफ्ता नहीं बल्कि तुमने वाकई मेरा साल बना दिया है. शुक्रिया।
#ShahidKapoor pic.twitter.com/Cys3h0EOJT
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) October 22, 2020
उत्तराखंड में शाहिद का पूरा हुआ फिल्म का शेड्यूल
बता दें कि शाहिद की ये फिल्म तेलुगू हिट फिल्म का हिंदी रीमेक है। इससे पहले उनकी फिल्म कबीर सिंह भी साउथ रीमेक थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। शाहिद फिल्म में एक ऐसे क्रिकेटर की रोल में नजर आएंगे जो टैलेंटेड होने के बावजूद इंडियन टीम में अपनी जगह नहीं बना पाता ।
फिल्म में शाहिद एक ऐसे क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगे, जो टैलेंटेड होने के बावजूद इंडियन टीम में जगह नहीं बना पाता है। शाहिद ने कुछ समय पहले ही इस फिल्म की शूटिंग को उत्तराखंड में निपटाया था और कोरोना महामारी के दौर में सुरक्षा के लिए राज्य सरकार को शुक्रिया कहा था। शाहिद के साथ इस फिल्म में लीड रोल में मृणाल ठाकुर काम कर रही हैं।
Recent Comments