मुंबई (NNIlive) :-पंकज त्रिपाठी और अली फजल की वेब सीरिज मिर्जापुर 2 रिलीज हो चुकी है। मिर्जापुर 2 के रिलीज होते ही कुछ ही घंटों बाद फिर से एक बार सुर्खियों में आ गई है। लंबे समय से फैंस मिर्जापुर सीरिज का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में सीरिज के रिलीज होते ही फैंस को इतनी पंसद आई कि उसे अब तक की सबसे बेस्ट सीरिज बता दिया। लोग फिर से कालीन भैया का भौकाल और गुडूडू के तेवर देकने के लिए बेताब थे। वो कहते है ना सब्र का फल हमेशा मीठा होता है ऐसा ही कुछ मिर्जापुर 2 के फैंस के लिए रहा।
#Mirzapur2review #MirzapurOnPrime #Mirzapur #MirzapurWatchParty #Mirzapur2
I would say a masterpiece
It has matched up that level of season 1 and has lived up to expectationsActing 5/5
Suspense 5/5
Thrill 5/5
Dialogues 5/5
Storytelling 5/510/5 for this year’s ending pic.twitter.com/ziXaZDTPvG
— MOGAMBO KHUSH HUA (@MOGAMBO_TWEETS) October 23, 2020
Now wait is over… #Mirzapur2 pic.twitter.com/1Ndlae8W9a
— Krish Rajput (@KrishRa31235492) October 22, 2020
Munna back with punch dialogue! Gun aur #Mirzapur2
— Ninja (@gypsz13) October 22, 2020
मिर्जापुर ने आते ही मचाया भौकाल
मिर्जापुर के ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस को लग गया था कि कहानी में इस बार उन्हें कई ट्विस्ट एंड टर्नस देखने को मिलेंगे। और शायद यही वजह है कि सीरिज 2 के रिलीज होते ही लोगों ने मिर्जापुर को 1 दिन में ही देख डाली। सीरिज देखने के बाद फैंस की तरफ से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला। ऐसे में अब फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सीरीज में सभी कलाकारों की काम की जमकर तारीफ हो रही है। कहा जा रहा है कि इस सीरीज में सही मात्रा में हर वो मसाला है जो दर्शकों को पूरे 10 एपिसोड तक बांध कर रखने वाला है।
मिर्जापुर के ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस को लग गया था कि कहानी में इस बार उन्हें कई ट्विस्ट एंड टर्नस देखने को मिलेंगे। और शायद यही वजह है कि सीरिज 2 के रिलीज होते ही लोगों ने मिर्जापुर को 1 दिन में ही देख डाली। सीरिज देखने के बाद फैंस की तरफ से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला। ऐसे में अब फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सीरीज में सभी कलाकारों की काम की जमकर तारीफ हो रही है। कहा जा रहा है कि इस सीरीज में सही मात्रा में हर वो मसाला है जो दर्शकों को पूरे 10 एपिसोड तक बांध कर रखने वाला है।
फैंस ने अबतक की सबसे बेस्ट वेब सीरिज बताई
मिर्जापुर को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स से ये साफ हो गया है कि मेकर्स ने एक बार फिर अपना जादू चला दिया है। रिवेंज ड्रामा को ऐसे परोसा गया है कि पंकज त्रिपाठी, अली फजल और श्वेता त्रिपाठी को अपने टैलेंट को खुलकर दिखाने का मौका मिला है। अब अगर ये सीरीज कई रिकॉड तोड़ दे तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।
मिर्जापुर को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स से ये साफ हो गया है कि मेकर्स ने एक बार फिर अपना जादू चला दिया है। रिवेंज ड्रामा को ऐसे परोसा गया है कि पंकज त्रिपाठी, अली फजल और श्वेता त्रिपाठी को अपने टैलेंट को खुलकर दिखाने का मौका मिला है। अब अगर ये सीरीज कई रिकॉड तोड़ दे तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।
Recent Comments