भोपाल :- शुक्रवार सुबह तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक बिल्डिंग पर धावा बोल दिया। घर में रहने वाले कारोबारी समेत तीन लोगों को बंधक बना लिया। पहले चाकू और बंदूक लिए बदमाशों ने बिल्डिंग के सुरक्षा गार्ड को कुर्सी से बांध दिया। उसके बाद घात लगाकर कारोबारी पर हमला बोल दिया।
सीएसपी नागेंद्र पटैरिया के अनुसार 59 वर्षीय अनूप नागपाल का हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कोहेफिजा में 3 मंजिला मकान है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे रोजाना की तरह घूमने के लिए घर के बाहर निकले। इसी दौरान नकाब पहने तीन बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। बदमाशों के हाथ में बंदूक चाकू समेत अन्य हथियार नजर आ रहे थे। बदमाशों ने गार्ड को कुर्सी से बंधा दिया था।
नागपाल से मारपीट कर दो बदमाश घर में घुस गए। कुछ देर बाद वह घर से निकले और उनकी कार लेकर भाग गए। सुबह करीब 5 बजे उन्होंने पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को घर से करीब 4 किलोमीटर दूर चिरायु अस्पताल के पास कारोबारी की कार लावारिस हालत में मिली। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही पूरी घटना का खुलासा हो पाएगा।
सीएसपी पटैरिया ने बताया कि नागपाल का पहले शोरूम था। जिसे उन्होंने किसी और को चलाने के लिए दे दिया है। वे यहां तीन मंजिला मकान में अपनी पत्नी और सास के साथ रहते हैं। उनका बेटा विदेश में रहता है। वे टॉप फ्लोर पर रहते हैं, जबकि ग्राउंड फ्लोर से सेकंड फ्लोर तक शो-रूम है। रोजाना वह सुबह घूमने निकलते हैं। बदमाशों को इसका पता था। लेकिन उन्होंने शोरूम पर हमला नहीं बोला। अब इस पूरी घटना का खुलासा आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही हो पाएगा।
Recent Comments