मुंबई (NNILive) :-भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैl इसके बाद बॉलीवुड के कलाकारों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की हैl फिल्म अभिनेत्री सोफी चौधरी ने भी ट्वीट कर कपिल देव के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की हैl कपिल देव को लेकर आ रही खबरों के अनुसार उन्हें दिल से जुड़ी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया हैl
खबरों की मानें तो कपिल देव को दिल्ली के एक अस्पताल में एंजियोप्लास्टी की गई हैl उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा हैl कपिल देव की सेहत से जुड़ी खबर आने के बाद फैंस लगातार उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैंl हाल ही में फिल्म एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने भी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की हैl सोफी ने लिखा है, ‘कपिल देव के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूंl वह जल्द ठीक हो जाएl’ सोफी चौधरी के इस ट्वीट पर लोगों ने कमेंट भी किए हैंl
Wishing our legend #Kapildev ji good health and a speedy recovery! Love and prayers sir @therealkapildev
— Sophie C (@Sophie_Choudry) October 23, 2020
रितेश ने की कपिल देव के ठीक होने की प्रार्थना
रितेश देशमुख ने लिखा- कपिल देव जी के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. जल्दी ठीक हो जाइए सर. इसी के साथ रितेश देशमुख ने कपिल देव के दो फोटो भी शेयर किए हैं. एक फोटो में वो वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लिए दिख रहे हैं. तो दूसरे में वो शॉट लगाते नजर आ रहे हैं।
Wishing @therealkapildev ji a speedy recovery. Get well Soon Sir. pic.twitter.com/VNF5B60lMA
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 23, 2020
बता दें कि 1983 में हुए विश्वकप में भारत ने जीत हासिल की थी. उस वक्त कपिल देव भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन थे. अब इसी पर एक फिल्म भी आने जा रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का नाम है 83.
Recent Comments