मुंबई (NNILive) :-बॉलीवुड के फेमस रैपर बादशाह की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें बादशाह के चेहर पर सनबर्न का असर नजर आ रहा है। दरअरल, बादशाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मालदीप वैकेशन के दौरान की फोटो अपने फैंस के साथ शेयर की है। जिसमें उनका चेहरा लाल और स्किन छिली हुई नजर आ रही है।
बता दें बादशाह कुछ दिनों पहले छुट्टियों पर मालदीव गए थे। उसी दौरान बादशाह सनबर्न का शिकार हो गए। अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- सनबर्न। बादशाह की इस फोटो पर सिंगर अरमान मलिक ने लिखा- बुरे जले। उनकी सनबर्न वाली फोटो पर उनके फैंस ने कई रिएक्शंस दिए हैं।
हाल ही में बादशाह ने शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक गाना गाया है, जो रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया। इस गाने के वीडियो में रैपर बादशाह के अलावा शाहरुख खान भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बादशाह का गाना ‘टॉक्सिक’ इन दिनों धूम मचा रहा है। ये गाना मई में रिलीज हुआ था। गाने के वीडियो में रवि दुबे ओर सरगुन मेहता की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आई थी।
Recent Comments