मुंबई (NNILive) :-टीवी शो कौन बनेना करोड़पति 12 का लेटेस्ट शो काफी शानदार रहा। बता दें अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में इस बार छत्तीसगढ़ के एक गांव से आई फूलबासन यादव ने शिरकत की, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी उनका साथ दिया। दोनों ने साथ में बहुत ही खूबसूरती के साथ खेल को खेला और आगे बढ़ाया। फूलबासन यादव ने बहुत ही समझदारी के साथ शो में 50 लाख जीतने में कामयाब रहीं। केबीसी 12 के सीजन में अभी तक किसी ने इतनी बड़ी रकम हासिल नहीं की है। और वो इस सीजन की अभी तक की 50 लाख जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं।
गरीबों की करती हैं मदद
बात करें तो लेटेस्ट एपिसोड में फूलबासन एक महिला संगठन चलाती हैं जिसमें 2 लाख से भी ज्यादा महिलाएं जुड़ चुकी हैं। इसका उद्देश्य गांव और उसके आसपास के इलाकों में पहरा देना, शराब बंदी और अनुशासन की देखरेख करना है। गुलाबी साड़ी में ये महिलाएं रात में निकलती हैं और इस बात को सुनिश्चित करती हैं कि गांव में कहीं कुछ गलत ना हो रहा हो। फूलबासन जी के नेक इरादों और विचारों ने सभी को काफी प्रभावित किया।
शो में फूलबासन की बात सुनकर बिग बी और रेणुका शहाणे ने उनके हौसले की खूब सराहना की। रेणुका ने खुद उनसे प्रेरणा लेकर कहा, मैंने इतना पढ़ा लिखा होने के बावजूद समाज के लिए कभी नहीं सोचा। लेकिन इस शो के बाद मैं जरूर कुछ करूंगी। बता दें कि शो में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फूलबासन ने 15 सवालों का सही जवाब देकर 50 लाख रुपए की धनराशि जीती है।
Recent Comments