मुंबई (NNILive) :-बिग बॉस फैंस के लिए शो में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। बिग बॉस 14 इस बार कुछ टीवी पर खास धमाल मचाते हुए नहीं दिख रहा है। हाल ही में बिग बॉस 14 TRP में भी अपनी जगह नही बना पाया था। जिसे देखकर लगता है मेकर्स कुछ नया करने में लगे हुए है। शो में पहली बार बिग बॉस के घर पर वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। इस वाइल्ड कार्ड एंट्री में बिग बॉस के घर पर एक्ट्रेस कविता कौशिक और नैना सिंह नजर आएंगे। कलर्स ने दोनों के ही प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीकेंड के वार में सलमान खान दोनों को इंट्रोड्यूस करते हुए नजर आएंगे।
कलर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- कविता कौशिश और नैना सिंह आ रही हैं। बिग बॉस के घर में पलटने इस गेम का पूरा सीन। देखिए कहानी में आए इस नए ट्विस्ट को वीकेंड का वार पर. #BB14 #BiggBoss #BiggBoss2020 #BiggBoss14. प्रोमो में दोनों बाबूजी जरा धीरे चलो बिजली खड़ी और लैला मैं लैला गाने पर डांस करती दिखी। शो में कविता और नैना क्या धमाल मचाती हैं ये देखना दिलचस्प होगा।
Recent Comments