यूपी के फिरोजाबाद जिले के थाना रसूलपुर क्षेत्र में एक छात्रा की छेड़छाड़ के विरोध पर मनचलों ने देर रात घर में घुसकर उससे मारपीट कर दी। मारपीट के बाद छात्रा गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी घटना के बाद फरार हो गए। पुलिस ने तीन नामजद और तीन अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी को कई टीमें बनाकर दबिश देना शुरू कर दिया है।
दरअसल, थाना रसूलपुर के प्रेम नगर निवासी छात्रा ईशू चक (16) माता प्रसाद कलावती देवी स्कूल की 11वीं की छात्रा थी। स्कूल जाते समय उसके साथ कुछ मनचले छेड़छाड़ करते थे। इसका उसने विरोध किया था। शुक्रवार की देर रात मौका पाकर आरोपी अपने साथियों के साथ छात्रा के घर पहुंच गए। आरोपियों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने के लिए घर का दरवाजा तोड़ा और सोती हुई छात्रा पर तमंचे से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं।
छात्रा की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। परिवार में घटना को लेकर कोहराम मच गया। देर रात अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। थाना रसूलपुर में तीन नामजद और तीन अज्ञातों के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम को भिजवाया।
छात्रा की गोली मारकर हत्या की है। पिता ने तीन हमलावरों का नाम बताया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीन टीमों को बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिशें दी जा रही हैं।
Recent Comments