मुंबई (NNI Live) :-अपनी एक्टिंग और फिटनेस की वजह से सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के घर खुशखबरी आई हैं। मंदिरा बेदी 48 साल की उम्र में एक बार फिर से मां बनी है। बता दें मंदिरा बेदी और उनके पति राज कौशल ने एक बच्ची को गोद लिया है। जिसका नाम उन्होंने तारा बेदी कौशल रखा है।
मंदिरा बेदी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। मंदिरा ने फैंस के साथ फैमिली फोटो शेयर की है। तस्वीर में उनके पति राज, बेटा वीर और बेटी तारा नजर आ रही हैं। मंदिरा ने बताया कि तारा उनकी फैमिली का हिस्सा 28 जुलाई 2020 को बनी थीं।
मंदिरा ने बेटी को इंट्रोड्यूस कराते हुए पोस्ट में लिखा- तारा हम सभी के लिए दुआ बनकर आई है। हमारी नन्ही बेटी तारा. वीर ने अपनी बहन का घर में खुले दिल और प्यार के साथ स्वागत किया। मुझे बेहद खुशी है कि तारा 28 जुलाई 2020 को इस फैमिली का हिस्सा बनीं।
मंदिरा ने जबसे बेबी गर्ल के घर आने की अनाउंसमेंट की है, उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस की तरफ से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। सेलेब्स ने भी कपल को बधाई दी है। मंदिरा बेदी इन दिनों हैप्पी फेज में हैं और फैमिली संग समय बिता रही हैं। मंदिरा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं। मंदिरा एक फिटनेस फ्रीक भी हैं।
Recent Comments