मुंबई (NNI Live) :-फिल्मकार महेश भट्ट और उनके भाई मुकेश भट्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस लवीना लोध ने कुछ समय पहले कई आरोप लगाएं थे। लवीना लोध अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो महेश भट्ट पर कई गंभीर आरोप लगाती हुई दिखी।
लवीना के आरोपों पर अब महेश भट्ट और उनके भाई मुकेश भट्ट ने कार्रवाई करने का फैसला किया है। बताया जाता है कि फिल्म मेकर ने एक्ट्रेस के खिलाफ 1 करोड़ रुपये का मुकादमा किया है। साथ ही फिल्ममेकर ने कोर्ट से अपील की है कि वो एक आदेश दें ताकि एक्ट्रेस उनके खिलाफ बेबुनियाद आरोप ना लगाएं।
महेश भट्ट की ओर से मानहानि का केस दर्ज करने को लेकर एक्ट्रेस का कहना है कि वो आरोप नहीं लगा रही हैं और सिर्फ अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं। उन्होंने स्पॉटब्वॉय ने कहा, ‘मैं केवल तथ्य बता रही हूं। मैं कोई आरोप नहीं लगा रही हूं। मैं एक इंटर्नल सोर्स रही हूं। मैंने उनके साथ रहकर सब कुछ करीब और व्यक्तिगत रुप से देखा है। मैं एक चश्मदीद गवाह हूं। जो मैंने देखा वो मैंने बोला।’
View this post on Instagram
मुकेश भट्ट ने एक बयान जारी कहा है, ‘जैसा कि सोमवार हमने कोर्ट में दायर अपने मानहानि के मुकदमे में उल्लेख किया गया है कि सुमित सभरवाल हमारी फिल्म निर्माण कंपनी विशेष फिल्म्स में पिछले लगभग बीस सालों से काम कर रहे महज एक कर्मचारी हैं। लवीना का मीडिया में यह दावा करना कि वह हमारे रिश्तेदार हैं, गलत है। इस मकसद के साथ जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से अपने लाभार्थियों सहित मेरे भाई और मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाया जा रहा है कि इससे प्रचार में आने में मदद मिलेगी और कोर्ट के बाहर भी एक आकर्षक कीमत में मामले का निपटारा किया जाएगा। हमें अपनी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और हम मामले का तार्किक अंत देखना चाहते हैं।’
View this post on Instagram
Recent Comments