मुंबई (NNI Live) :- बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। कंगना अपनी आगामी फिल्म ‘तेजस’ की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। फिल्म में वह पायलट के किरदार में होगी। फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा निर्देशित करेंगे। कंगना ने फिल्म की पूरी टीम का स्वागत किया है और उन्हें खाना खिलाया और फिर जमकर डांस किया। कंगना ने फिल्म के निर्देशक के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है और उनकी प्रशंसा भी की है। इससे पहले कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फैमिली मेंबर्स और फिल्म की टीम के साथ मस्ती में झूम रही है।
It was a lovely evening hosted dinner for @sarveshmewara1 and our coach @AbbeeTheAviator along with few relatives, had requested my siblings to help me entertain my friends they clearly went overboard 😂 pic.twitter.com/dAzt2tYpxW
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 29, 2020
‘क्वीन’ की अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्विटर पर ‘तेजस’ के निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा-‘फिल्में बनाने का सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह है कि आप कई सारे अद्भुत आर्टिस्ट से मिलते हैं। कुछ गंभीर प्रतिभा, तेजस के लेखक निर्देशक, हमारी टीम के कैप्टन सर्वेश मेवाड़ा से मिलकर काफी अच्छा लगा।’
कंगना ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा-‘यह एक प्यारी शाम थी। सर्वेश मेवाड़ा, हमारे कोच विंग कमांडर अभिजीत और कुछ रिश्तेदारों के लिए के लिए डिनर का आयोजन किया। मेहमानों को एंटरटेन करने के लिए मैंने अपने भाई-बहनों से मदद मांगी और इन्होंने तो हद ही पार कर दी।’
वीडियो में उनकी बहन रंगोली चंदेल और अक्षत ने भी जमकर डांस किया। इस दौरान सभी लोग ‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखीं’ गाना गा रहे हैं और जमकर डांस कर रहे हैं। कुछ दिन पहले कंगना ने फिल्म के स्पेशल ट्रेनिंग के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। उन्होंने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वह निर्देशक सर्वेश मेवाड़ और विंग कमांडर अभिजीत गोखले के साथ वर्कशॉप में भाग लेती दिख रही थी।
कंगना ने 26 अक्टूबर को एक वीडियो शेयर कर लिखा था-‘टीम तेजस ने आज से वर्कशॉप शुरू कर दिया है। सुपर प्रतिभाशाली निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा और हमारे कोच विंग कमांडर अभिजीत गोखले के साथ काम शुरू करने में बहुत खुशी हुई।’ इससे पहले कंगना ने एक और वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में वह तेजस के लिए ट्रेनिंग लेती नजर आ रही थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में ‘तेजस’, ‘थलाइवी’ और ‘धाकड़’ शामिल हैं।
Recent Comments