मुंबई (NNI Live) :- बॉलीवुड के खलनायक यानि संजय दत्त के लिए ये साल 2020 कुछ खास अच्छा नहीं रहा। कुछ समय पहले ही उन्हें कैंसर जैसी बीमारी के बारे में मालूम चला था। जिसकी वजह से उनके फैंस और उनकी फैमिली के लिए एक बुरा सपने जैसा था। हाल ही में संजय दत्त को मालूम चला था कि वो लंग कैंसर की 4 स्टेज पर है। उसके बाद से ही उन्होंने मुंबई में इसका इलाज कराना शुरू किया और वो चंद महीनों के बाद कैंसर फ्री हो गए।
संजय दत्त ने कैंसर को जैसे ही मात दी, उन्होंने उसके बाद अपना मेकओवर करवा डाला। संजू बाबा कुछ अलग ही अंदाज में दिखाई दिए। संजय दत्त का ये लेटेस्ट स्टाइल उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के सेलेब्स को भी काफी पसंद आ रहा है। संजय दत्त ने अपने बालों के स्टाइल को पूरी तरह से बदल दिया है। बाबा ने अपने बालों का कलर प्लैटिनम ब्लॉड करवाया है।
संजय दत्त ने कैंसर से जंग जीतने के बाद अपने पोस्ट में लिखा था: “बीते कुछ हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल थे. लेकिन कहते हैं ना कि भगवान मुश्किल लड़ाईयां अपने शक्तिशाली सिपाहियों को ही देता है. और आज, अपने बच्चों के जन्मदिन के इस खास मौके पर मैं इस लड़ाई में विजयी होकर काफी खुश हूं और उन्हें बेस्ट तोहफा देने में सक्षम हूं, जो कि स्वास्थ्य और अपने परिवार की देख-रेख है. यह सब आपके विश्वास और समर्थन के बिना संभव नहीं था. मैं अपने परिवार की तरफ आंतरिक रूप से आभारी हूं और उन फैंस के तरफ भी जो इस मुश्किल घड़ी में मेरे साथ खड़े रहे और मेरी मजबूती का स्त्रोत बने. आप सभी के उस प्यार और आशीर्वाद का धन्यवाद, जो आपने मुझे दिये हैं.”
View this post on Instagram
My heart is filled with gratitude as I share this news with all of you today. Thank you
बता दें संजय दत्त का ये न्यू लुक उनके हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर शेयर किया। संजय दत्त बहुत ही जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसमें वो खलनायक अधीरा के अवतार में दिखेंगे।
Recent Comments