मुंबई (NNI Live) :- बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्राफ की फिल्म हिरोपंती बॉक्स ऑफिस में सुपरहटि साबित हुई थी। जिसके बाद से ही फैंस उनकी हीरोपंती 2 का इंतजार कर रहे थे। लेकिन टाइगर के फैंस के लिए गुड न्यूज है, बता दें साजिद नाडियाडवाला की टीम की तरफ से सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया गया है कि ‘हीरोपंती 2’ में टाइगर श्रॉफ के साथ तारा सुतारिया ही नजर आने वाली हैं. साजिद की इस एक्शन फ्रैंचाइजी में फीमेल लीड के लिए लंबे समय से कई नाम सामने आ रहे थे लेकिन अब तारा सुतारिया के नाम को फाइनल कर दिया गया है.
इस बात का ऐलान सोशल मीडिया अकाउंट पर किया गया है। जिसमें लिखा गया कि ‘फिर से स्वागत है, खूबसूरत तारा सुतारिया साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हीरोपंती 2′ में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट होंगी’. हालांकि इससे पहले भी तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ साल 2019 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में एक साथ नजर आई थी।
Welcome Back
The beautiful & starlet @TaraSutaria to star in #SajidNadiadwala’s #Heropanti2 opposite @iTIGERSHROFF @khan_ahmedasas @WardaNadiadwala— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) October 30, 2020
Welcome to the Heropanti Family @TaraSutaria #SajidNadiadwala #Heropanti2 @khan_ahmedasas @WardaNadiadwala @NGEMovies
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) October 30, 2020
अहमद खान करेंगे फिल्म डायरेक्ट
इस एक्शन फ्रैंचाइजी फ़िल्म का डायरेक्शन अहमद खान करेंगे जिन्होंने इससे पहले ‘बागी’ फ्रैंचाइजी की ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ का डायरेक्शन किया था। एक दिन पहले ही साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर श्रॉफ और अहमद के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें जल्द ही ‘बागी 4’ पर भी काम शुरू होने की बात कही गई थी।
‘हीरोपंती’ का चलेगा एक बार फिर जादू
‘हीरोपंती’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। जिसमें टाइगर की परफॉर्मेंस भी खासी पसंद की गई थी और अब इंतजार है इस फ्रैंचाइजी की अगली फिल्म का जिसमें बेसब्री से तारा और टाइगर की केमिस्ट्री पर नजर होगी।
Recent Comments