नई दिल्ली (NNI Live) :- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उनका दृढ़ नेतृत्व, राष्ट्र समर्पण व विराट योगदान भारत कभी नहीं भुला सकता।
शाह ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ” राष्ट्रीय एकता के प्रतिबिंब व हर भारतीय के हृदय में बसने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल जी को कोटिश: नमन।”
आज दिल्ली के पटेल चौक पर राष्ट्रीय गौरव और हम सबके प्रेरणास्त्रोत श्रद्धेय सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
सरदार पटेल जी का लौह नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति सदैव हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी। #NationalUnityDay pic.twitter.com/HSR0THlZBC
— Amit Shah (@AmitShah) October 31, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा ,”आजादी के बाद सैकड़ों रियासतों में बिखरे भारत का एकीकरण कर, उन्होंने आज के मजबूत भारत की नींव रखी। उनका दृढ़ नेतृत्व, राष्ट्र समर्पण व विराट योगदान भारत कभी नहीं भुला सकता। संविधान एवं सनातन के संतुलन के अद्वितीय प्रतीक सरदार पटेल ने देश के एकीकरण से लेकर सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण तक अपने जीवन का क्षण-क्षण भारत में एक राष्ट्र का भाव जागृत करने के लिए अर्पित किया। कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से ऐसे महान राष्ट्रभक्त लौह पुरुष सरदार पटेल के चरणों में वंदन।”
शाह ने राष्ट्रीय राजधानी के पटेल चौक स्थित सरदार वल्लभ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
पटेल का जन्म गुजरात के नाडियाड में 31 अक्टूबर 1975 को हुआ था। आजादी के बाद तमाम रियासतों को भारत मे विलय करा उन्होंने देश को एकजुट करने का काम किया। उन्हें लौह पुरुष भी कहा जाता है।
Recent Comments