नई दिल्ली(NNI Live) :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की सलामी ली और जवानों को राष्ट्र सेवा की शपथ दिलाई। फिर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश वायरस से उबर भी रहा है और आगे भी बढ़ रह है। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद को लेकर कहा कि इससे किसी का भला नहीं होगा।
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुजरात में पहली सी-प्लेन सेवा की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की पहली सी प्लेन सर्विस का शुभारंभ किया गया। ये सर्विस फिलहाल केवड़िया-साबरमती रिवरफ्रंट के दरमियान ही मिलेगी। उद्धाटन के बाद मोदी ने खुद सी प्लेन के जरिए केवड़िया से अहमदाबाद का सफर भी किया। ये हिंदुस्तान की पहली सी प्लेन सर्विस है जो अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट को नर्मदा जिले के केड़िया में मौजूद सटैच्यू ऑफ युनिटी को जोड़ेगी. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने साल 2017 में गुजरात असेंबली चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन भी सी प्लेन से साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक का सफर किया था.
4800 रुपए होगा किराया
नर्मदा जिले के केवड़िया से अहमदाबाद के बीच देश की पहली सीप्लेन सेवा शुरू हो गई है। आज ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली फ्लाइट में सफर किया। सीप्लेन सेवा से राज्य के टूरिज्म के अलावा ‘उड़ान’ योजना को भी खासा फायदा पहुंचने की उम्मीद है। औपचारिक रूप से सेवा 1 नवंबर से शुरू होगी। केवड़िया और अहमदाबाद में वाटरड्रोम पर भी टिकट की व्यवस्था की गई है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल एक व्यक्ति के लिए न्यूनतम 1,500 रुपये किराया देना होगा। किराया तय सीटों के कोटा के हिसाब से होगा। अधिकतम किराया 4,800 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। आइए देखें सीप्लेन की पहली उड़ान की तस्वीरें।
एक साथ बैठ सकेंगे 14 लोग
स्पाइस जेट इस सी प्लेन सर्विस के लिए 19 सीटों का प्लेन चलाएगी. जिसमें 14 लोगों को बैठाया जाएगा. इसके अलावा दो पायलट और दो चालक दल के मेंबर होंगे.
Recent Comments