मुंबई (NNI Live) :- बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरु होगी। अक्षय ने फिल्म में अपने लुक के एक पोस्टर साथ फिल्म के बारे में जानकारी दी है। पोस्टर में अक्षय का लुक बहुत ही अलग लग रहा है। फिल्म के फर्स्ट लुक में अक्षय का ये लुक उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है और उनका ये लुक सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। खबर है कि फिल्म बचच्न पांडे में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन नजर आएंगी।
फिल्म हाउसफुल 4 में दिखें थे एक साथ
बता दें एक्ट्रेस कृति सेनन फिल्म हाउसफुल 4 में अक्षय के साथ नजर आएगी। अब वो जल्द ही फरहाद सामजी की फिल्म बच्चन पांडे में फिर से एक साथ नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरु की जाएगी।
जैसलमेर की जाएगी शुरुआती शूटिंग
बताया जा रहा है कि फिल्म के शुरुआती शेड्यूल की शूटिंग जैसलमेर में की जाएगी. फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो जाती, लेकिन कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से नहीं हो सकी. सूत्रों की मानें तो फिल्म की शूटिंग किसी सेट पर नहीं, बल्कि रियल लोकेशन्स पर की जाएगी।
बता दें अक्षय कि फिल्म लक्ष्मी 9 नवंबर को आने वाली है। वहीं कृति एक बार फिर वरुण धवन के साथ काम करने वाली हैं। वे दिलवाले में भी वरुण के साथ नजर आ चुकी हैं।
Recent Comments