मुंबई (NNI Live) :- ‘बाहुबली’ फेम फिल्ममेकर एसएस राजामौलि इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘आरआरआर (RRR)’ को लेकर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म नें जूनियर एनटीआर के लुक की झलक दर्शकों के सामने पेश की थी। जिसके बाद तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बी संजय ने उन्हें चेतावनी दी है।
फिल्म के एक सीन को लेकर तेलंगाना की राजनीति गर्मा गई है। तेलंगाना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और करीमनगर से सांसद बंड़ी संजय ने फिल्म में आदिवासी नेता कोमराम भीम पर आधारित एक सीन पर आपत्ति जताई है जिसमें वो मुस्किल वेशभू।षा में नजर आ रहें है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय ने कहा है अगर RRR फिल्म से ये सींन नहीं हटाया गया तो हिंसा भड़क सकती है।
बीजेपी नेता बंड़ी संजय ने पब्लिक मीटिंग में राजामौली पर फिल्म के लिए ऐताहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं बंड़ी संजय ने एसएस राजामौली को शारीरिक हिंसा की भी धमकी दी है। उन्होंने कहा, अगर राजमौली कोमाराम भीम और आदिवासी समुदाय के अधिकारों की अनदेखी करते है हुए फिल्म बनाएंगे तो हम उनकी डंडों से पिटाई करेंगे। बंडी संजय ने चेतावनी देते हुए कहा, राजमौली इस फिल्म को थियेटर में रिलीज करेंगे तो हम उन सभी थियेटर्स को आग लगा देंगे, जिनमें ये फिल्म रिलीज होगी।
Recent Comments