नई दिल्ली (NNI Live) :- दिल्ली के मालवीय नगर में फेमस बाबा का ढाबा काफी समय से विवादों से घिरा हुआ है। कुछ समय पहले यूट्यूबर गौरव वासन ने बाबा का एक वीडियो वायरल किया था। जिसके बाद बाबा का ढाबा काफी फेमस हो गया था। जिसके बाद से ही बाबा के इस ढाबा में लोगों ने खाना खाकर बाबा की मदद की थी। लेकिन उसके समय बाद ही बाबा ने यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ पैसों की हेराफेरी करने की शिकायत दर्ज कराई थी। बाबा का कहना है कि गौरव ने उनके लिए ऑन लाइन जुटाए गए रुपयों में हेरोफेरी की है।
अब खबर है कि यूट्यूबर गौरव वासन ने दावा किया है कि उन्होंने ढाबा के मालिक को 3.78 लाख रुपये की राशि सौपी थी। इसके लिए उसने 2.33 का चेक, एक लाख रुपये एनईएफटी और 45 हजार रुपये पेटीएम खाते से ट्रांसफर कर दिए।
इन आरोप को इनकार करते हुए वासन ने कहा, झूठे दावे करके वो मुझे बदनाम कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि मेरे बैंक खाते में मदद के लिए 25 लाख रुपये आए, जो कि सही नहीं है।
बता दें इस मामले को लेकर एक्टर र माधवन भी यूट्यूबर गौरव वासन का स्पोट करते हुए नजर आए थे। उन्होंने ट्वीट करके गौरव को स्पोट करते हुए दिखे। उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही यूजर इसपर जमकर कमेंट भी करते हुए दिखें।
… mischief and we need to establish who, so that the good people who came to do good, do not feel taken for a ride and stop doing this altogether. NO social media trial here pls… let the Delhi police get to the bottom of this. We all want to continue to do good . https://t.co/uUTC8QhqMG
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) November 3, 2020
Recent Comments