मुंबई (NNI Live) :- हरियाणवी डांसर और बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी सपना चौधरी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। फैंस उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। कुछ समय पहले वो अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई थी। सोशल मीडिया पर उनकी शादी को लेकर काफी चर्चा भी हुई थी कि उन्होंने शादी कर ली है लेकिन सपना चौधरी ने कभी भी अपनी से होने ना तो इंकार किया और ना ही कभी इस बारे में खुलकर बात करती हुई नजर आई।
वहीं सभी शादीशुदा महिलाओं की तरह उन्होंने भी करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सपना पहली बार अपने पति वीर साहू के साथ नजर आईं।
डांसर सपना चौधरी ने अपने पति वीर साहू के साथ शादी के बाद पहला करवा चौथ मनाया। सपना ने करवा चौथ के मौके पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आ रही हैं। वहीं सपना लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
बता दें, बीती जनवरी को सपना की वीर के साथ उनकी कोर्ट मैरिज हुई थी। कोर्ट मैरिज से करीब एक महीने पहले 15 दिसंबर को सपना चौधरी ने वीर के साथ पूर्वांचल के बलिया जिले में सांकेतिक शादी कर ली थी। सपना ने पिछले महीने ही एक बेटे को जन्म दिया है। इस खबर के सामने आने के साथ ही सपना की शादी की खबर का भी खुलासा हुआ।
Recent Comments