कराची (NNI Live) :- पाकिस्तान में कट्टरपंथियों द्वारा फिर एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। यह घटना सिंध प्रांत के शीतल दास परिसर में रविवार को हुई। उग्र भीड़ ने इस दौरान, हिंदू परिवारों पर भी हमले का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय मुसलमानों के विरोध के चलते वो अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके।
सूत्रों के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन तब तक इलाके में रहने वाले मुस्लिमों के प्रयासों के चलते दंगाई भाग निकले। शीतल दास परिसर में करीब 300 हिंदू परिवार और 30 मुस्लिम परिवार रहते हैं।
पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि काफी आदमी परिसर के एकमात्र गेट के बाहर एकत्र हो गए थे और इनमें से कई लोगों का हिंदू परिवारों पर हमला करने का इरादा था। हालांकि, परिसर में और इसके आसपास रहने वाले मुसलमान तुरंत द्वार पर पहुंचे और भीड़ को इलाके में घुसने से रोका।
मंदिर में मूर्तियों को पहुंचाया नुकसान
एक अन्य हिंदू व्यक्ति ने कहा कि उग्र भीड़ के कुछ लोग मंदिर तक पहुंच गए और इसमें तोड़फोड़ का प्रयास किया। भीड़ हिंदू परिवारों पर हमला करना चाहती थी लेकिन पुलिस ने इसे नाकाम कर दिया। हालांकि, अन्य चश्मदीदों ने कहा कि घटना के दौरान तीन मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया गया।
Recent Comments