मुंबई (NNI Live) :- विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया। शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले में RCB की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ी ही आसानी से हरा दिया। विराट की टीम निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 131 रन बना सकी। जवाब में सनराइजर्स ने ये मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। आरसीबी की हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट की कप्तानी और उनकी टीम पर करारा हमला किया है।
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि विराट कोहली को आरसीबी कप्तान के पद से हटा दिया जाना चाहिए। गौतम गंभीर आईपीएल में बतौर कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। गंभीर ने कहा, 8 साल से विराट टीम के कप्तान हैं और वह एक खिताब नहीं दिला पाए हैं। 8 साल बहुत लंबा वक्त है।
गौतम ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बेहद गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा, ”मुझे किसी और कप्तान के बारे में बताएं। कप्तान को रहने भी दें तो किसी खिलाड़ी के बारे में बताएं जो 8 साल तक बिना खिताबी जीत के किसी टीम में बना रहा था।
गौतम गंभीर की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था। गंभीर ने कहा, ”कोहली को खुद सामने आना चाहिए और मानना चाहिए कि उनकी कप्तानी में कमी है और वो जीत नहीं दिला सकते.”
Recent Comments