मुंबई (NNI Live) :- बैडमिंटन की दुनिया में देश का नाम रोशन करने वालीं साइना नेहवाल के जीवन पर फिल्म बन रही है। फिल्म में साइना की भूमिका परिणीति चोपड़ा निभा रही हैं। साइना नेहवाल की बायोपिक में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का लुक सामने आया है।
परिणीति का फर्स्ट लुक को खुद साइना नेहवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा- बिल्कुल मेरी तरह, परिणीति की यह फोटो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। जहां तक इस वायरल हो रही फोटो की बात करें तो इसमें एक्ट्रेस का क्लोज-अप शॉट है। और उनके बाल भी काफी छोटे नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
My lookalike 😉😉 @parineetichopra .. u look lovely 😍😍 #sainamovie #lookingforward #sainabiopic
इस फिल्म के लिए परिणीति बहुत मेहनत कर रही हैं। खेल की बारीकियों को अच्छे से समझ रही हैं ताकि उनके अभिनय में कोई कमी न रह जाए। बता दें कि पहले ये रोल श्रृद्धा कपूर निभाने वाली थीं लेकिन उनके फिल्म छोड़ने के बाद परिणीति इस भूमिका में काफी जंच रही हैं।
परिणीति चोपड़ा ने यह भी कहा कि वह फिल्म के टफ शॉट के लिए बॉडी डबल का उपयोग नहीं करेंगीl फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका कंधा भी चोटिल हो गया थाl इस फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते ने किया हैl वहीं इस फिल्म का निर्माण टी सीरीज के भूषण कुमार कर रहे हैंl
Recent Comments