मुंबई (NNI Live) :- साल 2007 में बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल स्टारर फिल्म अपने रिलीज हुई थी। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर भले ही बहुत शानदार कमाई नहीं की थी, लेकिन फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी। फिल्म में धर्मेंद्र के साथ उनके दोनों बेटे के साथ की तिगड़ी को उनके फैंस का पसंद किया था। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की सीक्वल की लंबे समय से मांग चल रही है।
डायरेक्टर अनिल शर्मा फिल्म अपने का सीक्वल बना रहे हैं। हालांकि इस बार फिल्म की कहानी पिछले पार्ट से काफी अलग होगी।
बॉबी देओल ने फिल्म के बारे में बताया, “मुझे लगता है कि पापा, भईया और मुझमें एक भीतरी जुड़ाव है, जो कि ऑडियंस को क्लिक कर जाता है. देओल्स को एक काफी क्लोज फैमिली के तौर पर देखा जाता है, और वही चीज हमारी फैमिली ड्रामा फिल्मों में नजर आती है। फैमिली रिलेशनशिप ही अपने की यूएसपी थी.”
View this post on Instagram
Waiting for Season 1, Part 2… aren’t we all… #Japnaam! 🙏🏻 #ThrowbackThursday
बता दें कि जहां फिल्म का पहला पार्ट एक परिवार के बॉक्सिंग के बहाने एक दूसरे से जुड़ने के बारे में थी तो वहीं इसका दूसरा पार्ट पूरी तरह से नई फिल्म होगी। बता दें कि पिछली बार बॉबी, सनी और धर्मेंद्र फिल्म यमला पगला दीवाना में साथ काम करते नजर आए थे। ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी।
Recent Comments