Share Market Updates: मंथली एक्सपायरी के दिन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट रही। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 1158.63 अंक या 1.89 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स का स्तर 59,984.70 अंक रहा। अगर निफ़्टी की बात करें तो 353.70 (1.94%) अंक की गिरावट के साथ 17,857.25 अंक के स्तर पर था।
बीएसई इंडेक्स का हाल: अगर बीएसई इंडेक्स की बात करें तो 30 शेयरों में से सिर्फ 6 स्टॉक ग्रीन जोन में हैं। सबसे बड़ी गिरावट आईटीसी में रही। आईटीसी के अलावा आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, सनफार्मा, बजाज ऑटो, एचसीएल के स्टॉक टॉप गेनर रहे। वहीं, बढ़त वाले शेयर की बात करें तो इंडसइंड बैंक में करीब 3 फीसदी की तेजी रही। इसके अलावा एलएंडटी, अल्ट्राटेक, एशियन पेंट, मारुति और बजाज फाइनेंस में भी तेजी है।
बुधवार का हाल
एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट से बुधवार को सेंसेक्स 207 अंक टूट गया। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से भी यहां धारणा प्रभावित हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 206.93 अंक या 0.34 प्रतिशत के नुकसान से 61,143.33 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.45 अंक या 0.31 प्रतिशत के नुकसान से 18,210.95 अंक रह गया।
Recent Comments