देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर इकाई ने रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर गांधी पार्क में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके साथ ही बिंदाल बस्ती में परिषद से जुड़ी छात्राओं ने स्वच्छता जागरुकता के साथ सेनेटरी पैड भी बांटे। गोष्ठी में परिषद के प्रदेश कोषाध्यक्ष रमाकांत श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी गौरवगाथा से सभी परिचित हैं। उनकी धमक से ब्रिटिश धरती तक हिल गयी थी । प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. ममता सिंह जी ने कहा कि हर नारी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इसके बाद छात्राओं ने बिंदाल बस्ती जाकर स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान जिला संयोजक ऋषभ रावत, गड़वाल छात्रा प्रमुख तान्या, महानगर सह मंत्री किरण कठायत, मनोरमा रावत महानगर छात्रा प्रमुख, महानगर संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, सागर तोमर सृष्टि डोंण्डियाल, सृष्टि सेमल्टी, मैमुना,अमृता, शिवानी, ऋतिका,विशाल सिंह, करन घाघट, कुलदीप,आदि मौजूद रहे।
Recent Comments