नई दिल्ली :- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में उन्हें कम करने का अवसर मिला।
नड्डा ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा ‘राष्ट्रीयता की भावना से पुष्ट विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस की परिषद के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं।’
भाजपा अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि’ मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे लंबे समय तक इस संगठन में पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। ज्ञान, शील और एकता के मंत्र के साथ युवाओं को संस्कारित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सदैव छात्रशक्ति से सामाजिक एकजुटता का परिचय दिया है एवं पिछले 72 वर्षों से निरंतर देशसेवा में अपना योगदान देते हुए राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’
Recent Comments